Meerut News: छात्रवृत्ति पोर्टल में तकनीकी खराबी, हजारों छात्र परेशान

स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखासंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन सिस्टम में आ रही तकनीकी खामियों को लेकर समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशकों को पत्र लिखकर तत्काल सुधार की मांग की है। संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजीव गुप्ता ने पत्र में बताया कि आवेदन करते हुए सभी चरण पूरे करने के बाद भी ओटीआर नही मिल रहे। इस कारण न तो नए आवेदन हो पा रहे हैं और न ही पुराने आवेदनों का नवीनीकरण। इस कारण बड़ी संख्या में पात्र छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या ओटीआर का समय निर्धारण है। ओटीआर सुबह 6 बजे या रविवार को देर रात में ही हो पाता है। ज्यादातर छात्र साइबर कैफे पर निर्भर हैं। देर रात या सुबह-सुबह ओटीपी के लिए छात्राओं से संपर्क करना कैफे संचालकों के लिए असंभव है। डॉ. गुप्ता ने निदेशकों से अनुरोध किया है कि ओटीआर की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए जाएं। पत्र की प्रति प्रदेश के सभी जिला समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भी भेजी गई है ताकि वे भी निदेशालय को इस गंभीर समस्या से अवगत कराएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्रवृत्ति पोर्टल में तकनीकी खराबी, हजारों छात्र परेशान #TechnicalGlitchInScholarshipPortalTroublesThousandsOfStudents #SubahSamachar