Rajasthan News: मदार–पालनपुर रेलखंड पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक,कई रेल सेवाएं रद्द और रीशेड्यूल

उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर सोमेसर और जवाली स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 613 पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान कई रेलसेवाएं रद्द, कुछ का मार्ग परिवर्तित तथा कुछ रीशेड्यूल या रेगुलेट की जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार प्रभावित रेल सेवाएं इस प्रकार हैं: प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रेल सेवाएं गाड़ी संख्या 14821- जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 4 एवं 5 दिसंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14822- साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 5 और 6 दिसंबर को रद्द रहेगी। प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं गाड़ी संख्या 20943- बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा 4 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान कर मेहसाना-पाटन-भीलडी-समदड़ी-लूनी मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन भीलडी, मारवाड़, भीनमाल, जालौर, समदड़ी और लूनी स्टेशनों पर ठहरेगी। गाड़ी संख्या 20944- भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा 5 दिसंबर को भगत की कोठी से प्रस्थान कर लूनी-समदड़ी-भीलडी-पाटन-मेहसाना मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन लूनी, समदड़ी, जालौर, मारवाड़ भीनवाल और भीलडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20496- हडपसर-जोधपुर रेलसेवा 4 दिसंबर को हडपसर से प्रस्थान कर मेहसाना-पाटन-भीलडी-समदड़ी-लूनी मार्ग से चलेगी। यह भी भीलडी, मारवाड़ भीनमाल, जालौर, समदड़ी और लूनी स्टेशनों पर ठहरेगी। ये भी पढ़ें:Barmer:शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने पर टीना डाबी का तोहफा, 45 बीएलओ सुपरवाइजर को किया सम्मानित रीशेड्यूल रेल सेवाएं गाड़ी संख्या 14701- श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा 4 दिसंबर को श्रीगंगानगर से 6 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 14707- हनुमानगढ़-दादर रेलसेवा 5 दिसंबर को हनुमानगढ़ से 3 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19223- साबरमती-जम्मू तवी रेलसेवा 5 दिसंबर को साबरमती से 3 घंटे 15 मिनट देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 19031- साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 5 दिसंबर को साबरमती से 2 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व अपनी रेल सेवाओं की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबरों पर चेक कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: मदार–पालनपुर रेलखंड पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक,कई रेल सेवाएं रद्द और रीशेड्यूल #CityStates #Rajasthan #Sirohi #Madar-palanpurRailwaySection #RccBox #TrafficBlock #TrainServicesCancelled #RouteChanged #North-westernRailway #RailTrafficAffected #ChiefPublicRelationsOfficerShashiKiran #SubahSamachar