तीज महोत्सव मनाया
मेरठ। भारत विकास परिषद मेरठ महानगर शाखा ने बृहस्पतिवार में आईएमए हॉल में तीज महोत्सव और महाकुंभ का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ. शिशिर जैन ने की। संचालन एडवोकेट छवि जैन, चारुल जैन और अनुपमा जैन ने किया। शाखा सचिव डॉ. संदीप जैन ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग, इंजीनियर संजय जैन, लवीना जैन, एडवोकेट प्रेमचंद जैन, दिव्यांशु गोयल, प्रियांशी गोयल, दीपा गर्ग, कशिश अग्रवाल, तरुण तनेजा, संध्या तनेजा, डॉ. विरेंद्र खोखर आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:13 IST
Read More:
Teej Festival Celebrated
तीज महोत्सव मनाया #TeejFestivalCelebrated #SubahSamachar