इश्क में बना 'वीरू': पानी की टंकी पर चढ़ा 16 साल का किशोर, बोला- प्रेमिका से शादी करवाओ वरना कूद जाऊंगा
शाहजहांपुर में 16 साल का किशोर रविवार रात पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां से कूदने की धमकी देने लगा, जिससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि प्रेमिका से शादी कराने की जिद परकिशोर टंकी पर चढ़ा था। काफी समझाने पर डेढ़ घंटे बाद वह नीचे उतरा, तब पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:42 IST
इश्क में बना 'वीरू': पानी की टंकी पर चढ़ा 16 साल का किशोर, बोला- प्रेमिका से शादी करवाओ वरना कूद जाऊंगा #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #TeenLoveStory #WaterTank #GirlfriendBoyfriend #Police #SubahSamachar