Azamgarh News: पोखरे में नहाते समय डूबा किशोर, हुई मौत, आधे घंटे बाद शव बरामद हुआ, घर में मातम का माहौल
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में शुक्रवार को दोपहर में पोखरे में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी अनिकेश चौहान (5) पुत्र मुसाफिर चौहान शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे घर से 300 मीटर दूर पोखरे में अन्य लड़कों के साथ नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में डूब गया। साथ नहा रहे लड़कों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग पोखरे में उसकी तलाश में जुट गए। करीब आधे घंटे की खोजबीन के बाद अनिकेश का शव बरामद हुआ। मृतक अनिकेश यूकेजी का छात्र था और अपने पांच भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 17:35 IST
Azamgarh News: पोखरे में नहाते समय डूबा किशोर, हुई मौत, आधे घंटे बाद शव बरामद हुआ, घर में मातम का माहौल #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhUpdate #AzamgarhNews #AzamgarhAdministration #AzamgarhPolice #UpNews #SubahSamachar