Panipat News: नहर में नहाते हुए डूबा किशोर

इसराना। सिवाह बाईपास के पास रविवार सुबह नहर में नहाने गए 12 वर्षीय किशोर के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में डूबे किशोर को गोताखोरों की मदद से तलाशने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस को दी शिकायत में शहाबुद्दीन वासी लोदन जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिमी बंगाल ने बताया कि वह एक फैक्टरी में काम करता है। अपने परिवार के साथ पसीना खुर्द रोड स्थित दिनेश के मकान में रहता है। उसके पास एक लड़का व एक लड़की है। उसका 12 वर्षीय लड़का सादिक रविवार को सुबह 11 बजे सिवाह बाईपास के पास नहर में नहाने गया था। नहाते समय उसका बेटा सादिक नहर में डूब गया। परेशान शहाबुद्दीन ने पुलिस को शिकायत दे कर अपने बेटे को नहर से निकाल कर बचाने की गुहार लगाई है। सूचना मिलने पर पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे किशोर सादिक को तलाशने का काम शुरू कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: नहर में नहाते हुए डूबा किशोर #TeenDrownedWhileBathingInCanal #SubahSamachar