Noida News: नशे का सामान देने से मना करने पर किशोर की हत्या

-रोहिणी नार्थ इलाके की घटना, दो नाबालिग समेत पांच आरोपी पकड़े अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। रोहिणी नार्थ थाना पुलिस ने नशे का सामान देने से मना करने पर कूड़ा बीनने वाले 15 साल के किशोर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, वारदात में इस्तेमाल बाइक और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं।रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 25 अगस्त की तड़के 4.41 बजे पुलिस को रोहिणी सेक्टर सात आठ डिवाइडिंग रोड पर एक 15 साल के लड़के के लहूलुहान हालत में पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस उसे पास के अंबेडकर अस्पताल ले गई। पीड़ित काव्यान ने बताया कि तीन चार लड़कों ने उसपर हमला किया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब 15 किलोमीटर की दूरी में लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस ने एक बाइक की पहचान की। बाइक शाहबाद डेयरी के आयुष के नाम पर पंजीकृत थी। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह गायब मिला। बाद में पुलिस ने उसे नारायणा बस डिपो से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वारदात में आरोपियों ने उसकी बाइक का इस्तेमाल किया था। आयुष ने वारदात में शामिल आरोपियों के नाम बताए जो सभी बिहार भाग गए थे। पुलिस की टीम ने बिहार के सुपौल, दरभंगा में छापा मारकर चार आरोपियों को पकड़ा। इनमें दो नाबालिग थे। जबकि अन्य दो की पहचान प्रशांत और सुधांशु उर्फ मोनू के रूप में हुई।---------------गांजा देने से इंकार पर की वारदात पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 24 अगस्त की रात वह रोहिणी के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। देर रात करीब 3.30 बजे सुधांशु, दो नाबालिग आयुष की बाइक लेकर एम2के से कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स खरीदने के लिए निकले। सेक्टर सात आठ के डिवाइडिंग रोड के पास उन्हें कूड़ा बीनने वाला काव्यान मिला। उससे आरोपियों ने गांजा देने के लिए कहा। उसके इनकार करने पर मारपीट की। इस बीच एक नाबालिग ने उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधांशु पर पहले से शाहबाद डेयरी थाने में लूटपाट का मामला दर्ज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: नशे का सामान देने से मना करने पर किशोर की हत्या #TeenMurderedForRefusingToGiveDrugs #SubahSamachar