Satna News: सब्जी मंडी की आड़ में चल रहा था तीन पत्ती का खेल, पहुंची पुलिस तो मच गई भगदड़; 9 आरोपी गिरफ्तार
सतना शहर में जुआ-सट्टा की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि सब्जी मंडी क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा खिलाया जा रहा है, जिसके बाद सब्जी मंडी क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने मौके पर सट्टा पर्ची काटते 6 और ताश के पत्तों से जुआ खेलते 3 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से नगदी, सट्टा पर्चियां और ताश के पत्ते भी जब्त किए। इस तरह हुई कार्रवाई जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सब्जी मंडी इलाके में सट्टा और जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर शनिवार को टीम गठित कर छापा मारा गया। अचानक हुई दबिश से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग भागने की कोशिश भी करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गिरफ्तार आरोपी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को पकड़ा है। इनमें विजय वंशकार (32), राजेश चौधरी (40), जुगराज कुशवाहा (40), राजेश कुमार चौधरी (48), बबलू गुप्ता (35), शारदा प्रसाद नामदेव (35), विनोद कुशवाहा (43), नीलू उर्फ प्रहलाद साकेत (27) और जाकिर हुसैन (46) शामिल हैं। सभी आरोपी सतना शहर और आसपास के अलग-अलग इलाकों के निवासी बताए जा रहे हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 5250 रुपये नगद, कार्बन के टुकड़े, डॉट पेन, सट्टा पर्चियों की गड्डी और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं पुलिस का बयान मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि जुआ-सट्टा की शिकायतों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पकड़े गए आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तीन पत्ती खेल के आरोपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 14:44 IST
Satna News: सब्जी मंडी की आड़ में चल रहा था तीन पत्ती का खेल, पहुंची पुलिस तो मच गई भगदड़; 9 आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Crime #Satna #TeenPattiKaKhel9Arrested #CrimeNews #MpCrimeNews #SatnaPolice #HindiNews #SatnaCrimeNews #SubahSamachar