Ballia News: रेलवे पटरी पर मिला किशोर का शव

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के धर्मापुर बंधे के पास शाहापुर मौजे में बुधवार की सुबह रेल पटरी पर किशोर का शव मिला। किसी ने 112 पर इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर ने बताया कि घटना थाना करीमुद्दीनपुर के क्षेत्र में आता है इसलिए वहां की पुलिस लेकर चली गई।बताया जाता है चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारो निवासी अजय यादव का पुत्र सोनू यादव 17 शाहापुर मौजे में अपने मामा के यहां रहकर उनका ट्रैक्टर चलाता था। सुबह रेल पटरी पर उसका शव मिलने की सूचना से आवाक रह गए। इसकी सूचना पिता अजय यादव को दी गई। परिजन करमुद्दीन पुर थाने गए जहां शव को पुलिस ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ballia News: रेलवे पटरी पर मिला किशोर का शव #Crime #Teen'sBodyFoundOnRailwayTrack #SubahSamachar