Ayodhya News: ऑनलाइन गेम खेल रहा था किशोर, पिता के खाते से निकल गए 1.05 लाख
अयोध्या। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गम की लत से एक किशोर ने 1.05 लाख रुपये गवां दिए। झांसे में लेकर साइबर ठगों ने यह रकम उसके पिता के बैंक खाते से उड़ा दी। किशोर की मां ने साइबर थाने में शिकायत की तो 80,000 रुपये ठगों के बैंक खाते से पुलिस ने होल्ड कराए हैं। नगर कोतवाली में इसका मुकदमा दर्ज हुआ है।शहर के वैष्णोनगर कॉलोनी निवासी किशोर की मां ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र मोबाइल फोन में 55 क्लब वेबसाइट पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था। 29 दिसंबर, 2024 को गेम खेलते समय उसके साठ ठगी करते हुए छह बार में 1.05 रुपये ठगों ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया। मोबाइल फोन से रुपये ट्रांसफर होने का संदेश आने पर मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की थी। साइबर सेल की पुलिस ने ट्रांसफर हुए रुपयों में 80,000 रुपये होल्ड कराए हैं, जिनका संदेश भी पीड़िता के मोबाइल फोन पर आया है। उन्होंने रुपये वापस दिलाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि केस दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग की लत खतरनाक साबित हो सकती है। इससे बचने की जरूरत है। परिजनों को भी इसके लिए निगरानी करना चाहिए। आमतौर से साइबर ठगी से बचने के लिए भी सतर्क रहना होगा। इससे बचने के लिए अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर और सुरक्षा सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट रखें। अपने सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। सार्वजनिक वाई-फ़ाई पर संवेदनशील जानकारी साझा न करें। अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज से दूर रहें। साइबर ठगी का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। सोशल मीडिया पर अजनबियों से सावधान रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:58 IST
Ayodhya News: ऑनलाइन गेम खेल रहा था किशोर, पिता के खाते से निकल गए 1.05 लाख #TeenWasPlayingOnlineGame #Rs1.05LakhWasWithdrawnFromFather'sAccount #SubahSamachar