Rajouri News: राजोरी में किशोरी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने इलाज में बताया लापरवाही, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले में 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जिसे दांत के दर्द के लिए एक रसायनिक ने रक्तवाहिकाइंट्रावेनस इंजेक्शन दिया था। लड़की इश्रत नाज जो मलहोटी गांव दरहाल की रहने वाली थी। उसकी मौत के बाद उसके परिजनों ने आक्रोशित होकर राजोरी-थानामंडी रोड को जाम कर दिया और चिकित्सा लापरवाही के लिए रसायनिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, साथ ही आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।लड़की का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:24 IST
Rajouri News: राजोरी में किशोरी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने इलाज में बताया लापरवाही, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन #CityStates #Rajouri #RajoriTeenager'sDeath #MedicalNegligence #RajoriProtest #MedicalCollege #JammuAndKashmir #MedicalCure #SubahSamachar