Panipat News: किशोरी का अपहरण, पुलिस ने दबिश दी तो छोड़कर भागा

सनौली। सनौली क्षेत्र में युवक ने 16 वर्षीय किशोरी का बहलाकर अपहरण कर लिया। परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक और किशोरी की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग गया। आरोपी के खिलाफ सनौली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुहेल नाम का युवक उसकी 16 साल की बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी गीता ने टीम सहित दबिश तो युवक किशोरी को बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग गया। गांव के पास से ही पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया उसके बयान दर्ज कराए गए हैं। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: किशोरी का अपहरण, पुलिस ने दबिश दी तो छोड़कर भागा #TeenageGirlKidnapped #RanAwayWhenPoliceRaided #SubahSamachar