Pilibhit News: दुकान पर सामान लेने गई किशोरी लापता
पूरनपुर। दुकान से किराने का सामान खरीदने गई किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने किशोरी की मां की ओर से अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना पूरनपुर देहात के एक मोहल्ले में 25 सितंंबर की है। किशोरी की मां ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को किराने का सामान लेने गई थी। इसके बाद नहीं लौटी। जानकारी पर पता चला कि उसकी पुत्री ने एक जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर एक मोबाइल पर संचालक से बात कराकर दो हजार रुपये डलवाए और उसी से दो हजार रुपये नकद ले गई। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:54 IST
Pilibhit News: दुकान पर सामान लेने गई किशोरी लापता #TeenageGirlWhoWentToTheStoreToBuyGoodsWentMissing #SubahSamachar