Noida News: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत

दादरी (संवाद)। जारचा कोतवाली क्षेत्र में एनटीपीसी रोड पर बिसाहड़ा गांव के गेट पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी पर सवार किशोर की मौत हो गई। स्कूटी चला रहा उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि बिसाहड़ा निवासी गौरव (17) और आकाश शनिवार शाम स्कूटी से कहीं जा रहे थे। ट्रक की टक्कर से वे गिर गए। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से गौरव की मौत हो गई। आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों ने हेल्मेट लगाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत #TeenageScooterRiderDiesAfterCollidingWithTruck #SubahSamachar