UP: 'मेरी मां से उसके संबंध थे...', साथी दोस्त करते थे बेइज्जती; इसलिए किशोर ने ममेरे भाई संग युवक को मार डाला
बरेली के सीबीगंज थाना इलाके के एक गांव में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों को किशोर सदन भेजा है। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक की मां से युवक के अवैध संबंध थे। इससे आहत किशोर ने ममेरे भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बुधवार रात युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। बृहस्पतिवार सुबह उसकी लाश सरसों के खेत में मिली थी। हत्या का मुख्य आरोपी 15 साल का किशोर है। पिता की मौत के बाद उसकी मां ने गांव में ही दूसरी शादी कर ली थी। बेटा भी उसके साथ चला गया। वह अपने सौतेले पिता को ही असली पिता मानता था। इस दौरान मां के गांव निवासी दूसरे युवक से संबंध हो गए। वह तीन-चार बार उसकी मां को अपने साथ ले जा चुका था। पंचायत भी हुई, लेकिन वह नहीं माना। चार दिन पहले भी वह मां को साथ ले गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 09:19 IST
UP: 'मेरी मां से उसके संबंध थे...', साथी दोस्त करते थे बेइज्जती; इसलिए किशोर ने ममेरे भाई संग युवक को मार डाला #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyMurder #SubahSamachar