UP News: किशोरी और युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर समाप्त की जीवनलीला, गांववाले बोले- दोनों के बीच थे करीबी रिश्ते

यूपी के अंबेडकरनगर में किशोरी और युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। गांववालों ने बताया कि दोनों के बीच तीन वर्ष से करीबी रिश्ते थे। किशोरी इंटर की छात्रा थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना हंसवर थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि बुधवार देर शाम 17 वर्षीय किशोरी और राजन तिवारी उर्फ जनरायन तिवारी (24) ने अपने-अपने घर में रहकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां किशोरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजन की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। सूचना के आधार पर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: किशोरी और युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर समाप्त की जीवनलीला, गांववाले बोले- दोनों के बीच थे करीबी रिश्ते #CityStates #AmbedkarNagar #Lucknow #UttarPradesh #AmbedkarNagarPolice #SubahSamachar