UP: रोटावेटर की चपेट में आकर किशोर की मौत, खून से लथपथ बेटे की लाश देख परिवार में मच गई चीखपुकार

खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने 14 वर्षीय एक किशोर की रोटा वेटर में शनिवार शाम को फंसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भिजवाया है। किशोर, बच्चों के साथ खेत पर खेल रहा था। वहीं, फरिहा की एक महिला की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र की लाइनपार पुलिस चौकी अंतर्गत गांव नगला तेजा निवासी चंद्रशेखर का 14 वर्षीय पुत्र राहुल अपने साथियों के साथ गांव से थोड़ी दूर स्थित खेल रहा था। जहां खेत में ट्रैक्टर रोटावेटर से जुताई कर रहा था। इसी बीच राहुल ट्रैक्टर की चपेट में आकर रोटावेटर में फंस गया। हादसा होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवाया दिया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत हुई है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया है।वहीं, मीरा देवी (65) सेटई, फरिहा की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में शनिवार देर शाम मौत हो गई। परिजन के कहने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रोटावेटर की चपेट में आकर किशोर की मौत, खून से लथपथ बेटे की लाश देख परिवार में मच गई चीखपुकार #CityStates #Firozabad #Agra #UpPolice #SubahSamachar