किशोरी की मौत का मामला: आरोपी मकान मालिक की गिरफ्तारी की मांग के लिए निकाला कैंडल मार्च
गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके में किशोरी की मौत के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तारी न होने से नाराज स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। आरोप है कि पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपी मकान मालिक को जेल नहीं भेजा गया। परिवार वालों के साथ निकले लोग घर से इंदिरा बाल बिहार पहुंचे और फिर मृतका को श्रद्धांजलि दी। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धांजलि देने के दौरान लोगों ने न्याय पाने के नारे भी लगाए। मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि शासन और प्रशासन एक बच्ची को न्याय नहीं दिला पा रही है। बेटी की मौत के बाद जिस तरह उसके परिवार के साथ पुलिस ने बदसलूकी की, उन पर भी कोई कार्रवाई तक नहीं की गई। इससे पुलिस अफसरों की मंशा साफ जाहिर है कि मामले में लीपापोती की जा रही है। लोगों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब वह विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके लिए अगर उन्हें सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 13:40 IST
किशोरी की मौत का मामला: आरोपी मकान मालिक की गिरफ्तारी की मांग के लिए निकाला कैंडल मार्च #CityStates #Gorakhpur #TeenagerDeathCase #AccusedLandlord #किशोरीकीमौतकामामला #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #LatestNewsUpdate #SubahSamachar