Bhadohi News: बर्थडे की तैयारियों में बिजी था किशोर, ट्रैक बनी काल, मौत

मोढ़। हर रोज आठ बजे सोकर उठने वाला सतीश मंगलवार को छह बजे ही उठ गया। जन्मदिन होने के कारण सुबह से ही तैयारियों में लगा था, लेकिन उसे नहीं पता कि आज जब वह जिंदगी के नए वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह दिन उसका आखिरी दिन हो जाएगा। सुबह ट्रैक की तरफ शौच के लिए गये सतीश की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।सुरियावां थाना क्षेत्र बदलीपुर निवासी कमलेश यादव का 17 वर्षीय पुत्र सतीश यादव कक्षा 11 का छात्र था। मंगलवार की सुबह वह जंघई-वाराणसी रेलवे रूट के पार खेत में शौच के लिए जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रूट पर एक तरफ से मालगाड़ी बनारस की तरफ जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ से वाराणसी की ओर से बीयल आ रही थी। जिसे सतीश समझ नहीं पाया और लखनऊ से वाराणसी जा रही बीएल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची सुरियावां पुलिस नं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि सतीश का आज जन्मदिन था। इसलिए वह सुबह से तैयारियों में जुटा था। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi News: बर्थडे की तैयारियों में बिजी था किशोर, ट्रैक बनी काल, मौत #TeenagerDiesAfterBeingHitByATrainOnHisBirthday #SubahSamachar