Moradabad News: किशोरी से कराया देह व्यापार, डॉक्टर की नौकरानी समेत दो आरोपी दबोचे

मुरादाबाद। मझोला के कांशीराम नगर में एक और देह व्यापार का मामला सामने आया है। डॉक्टर की नौकरानी एक किशोरी को जिला अस्पताल से अपने घर ले गई और उससे देह व्यापार कराने लगी। पीड़िता के बयानों के आधार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल ने महिला, उसकी बेटी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पूजा शर्मा और शारिक को गिरफ्तार कर लिया है। मझोला थाने में दर्ज किए गए केस में अमित कौशल ने बताया कि आठ अगस्त 2025 को चाइल्ड लाइन को 13 वर्षीय एक किशोरी मिली थी। चाइल्ड लाइन ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। किशोरी की कई बार काउंसलिंग की गई जिसमें उसने बताया कि वह जिला अस्पताल में अपनी मां के साथ रहती थी। करीब एक साल पहले मां की मृत्यु हाे गई। मझोला के कांशीराम नगर निवासी पूजा शर्मा जिला अस्पताल के डॉक्टर के आवास पर काम करती है। वह जब छह साल की थी तब से पूजा को जानती है। करीब छह माह पहले पूजा और उसकी बेटी खुशी किशोरी को अपने घर ले गई थी। किशोरी ने बताया कि कुछ दिन तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। इसके बाद खुशी ने किशोरी को देह व्यापार करने के लिए उकसाया। करीब पांच माह पहले पूजा ने किशोरी को करुला निवासी एक युवक को सौंप दिया। वह किशोरी को करुला ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी महिला ने किशोरी को मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया निवासी शारिक को सौंप दिया। गलशहीद के भूड़ा चौराहा निवासी युवक ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पूजा ने उसे जहां जहां भेजा है वहां से रुपये लिए हैं। 25 अगस्त को किशोरी की फिर से काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में किशोरी ने आपबीती सुनाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: किशोरी से कराया देह व्यापार, डॉक्टर की नौकरानी समेत दो आरोपी दबोचे #TeenagerForcedIntoProstitution #TwoAccusedIncludingDoctor'sMaidArrested #SubahSamachar