Kaithal News: किशोरी की करवाई जबरन शादी, पति व परिजनों पर केस

किशोरी की करवाई जबरन शादी, पति व परिजनों पर केस कैथल। पूंडरी थाने में एक किशोरी की जबरन शादी करवाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी कैथल सुनीता ने पूंडरी थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनके पास पूंडरी खंड के एक गांव किशोरी का फोन आया था जिसमें किशोरी ने आरोप लगाया था कि उसके परिजनों द्वारा मिलकर फरवरी 2025 में गांव जींद के गांव खोखरी के युवक के साथ उसकी जबरन शादी करवा दी। जैसे ही यह मामला जिला बाल कल्याण समिति के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत बालिका को अपने संरक्षण में ले लिया। जांच में पाया गया की दोनों पक्षों की ओर से किशोरी की जबरन शादी करवाई गई थी। मामले के जांच अधिकारी एएसआई मनीता देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले में किशोरी के पति अजय निवासी गांव खोखरी जिला जींद, अंकित, सीमा तथा मनजीत व एक अन्य के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: किशोरी की करवाई जबरन शादी, पति व परिजनों पर केस #TeenagerForcedToMarry #CaseFiledAgainstHusbandAndFamily #SubahSamachar