UP: एक माह का गुस्सा...52 सेकंड में उतारा, फिर आराम से सो गई; इसलिए किशोरी ने मदरसे में मौलवी के बेटे को मारा
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टांडा गांव में दारूल उलूम मुजफ्फरिया लिल बनात मदरसे में पिटाई से क्षुब्ध किशोरी ने मौलवी शहजाद के गोद लिए बेटे दलहा (11 माह) को शनिवार की रात कपड़े में लपेटकर बेड में रजाई समेत अन्य कपड़ों के नीचे दबा दिया। दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। आरोपी किशोरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टांडा गांव में दारूल उलूम मुजफ्फरिया लिल बनात मदरसे में जिले के अलावा शामली और मुजफ्फरनगर की 40 किशोरी धार्मिक तालीम हासिल कर रही हैं। वे सभी मदरसे में रहती हैं। मदरसे के मौलवी शहजाद को रविवार सुबह अपना 11 माह का बेटा दलहा नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 08:14 IST
UP: एक माह का गुस्सा...52 सेकंड में उतारा, फिर आराम से सो गई; इसलिए किशोरी ने मदरसे में मौलवी के बेटे को मारा #CityStates #Meerut #Baghpat #UttarPradesh #BaghpatMurder #SubahSamachar