UP: हापुड़ में छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए किशोर की ईंटों से कुचलकर हत्या, खेत में नग्न शव फेंका...कपड़े जलाए
सात माह पहले छेड़छाड़ के एक मामले में बदला लेने के लिए 15 वर्षीय किशोर हिमांशु उर्फ कलवा की ईंटों से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की दी गई। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर निवासी हिमांशु दो दिन से लापता था और उसकी गुमशुदगी पिलखुवा थाने में दर्ज कराई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने गांव दतैड़ी के जंगल स्थित एक ईंख के खेत में शव फेंक दिया और कपड़े आदि जला दिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ईंटों के टुकड़े व जले हुए कपड़े व चप्पल बरामद की हैं। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव कनकपुर निवासी किशोर हिमांशु उर्फ कलवा पुत्र नरेश पंवार गांव दतैड़ी गेट पर स्थित गांव निवासी जितेंद्र पंवार के प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस पर पिछले करीब एक वर्ष से रह काम कर रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:29 IST
UP: हापुड़ में छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए किशोर की ईंटों से कुचलकर हत्या, खेत में नग्न शव फेंका...कपड़े जलाए #CityStates #Hapur #CrimeNews #UpPolice #MurderCase #SubahSamachar
