Noida News: मामूली बात पर चाकू घोंपकर किशोर की हत्या

एक सप्ताह पूर्व सड़क पर एक युवक से नाबालिग का हुआ था झगड़ा नाबालिग को जान से मारने की दी थी धमकी, शुक्रवार को दोबारा धमकाया थाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। ज्योति नगर इलाके में मामूली बात पर सावन (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जांच में पुलिस को पता चला है कि एक सप्ताह पूर्व सावन का एक युवक से झगड़ा हो गया था। आरोपी ने नशे की हालत में गाली-गलौज और मारपीट की थी। बाद में उसे देख लेने की भी धमकी दी थी। शुक्रवार को एक बार फिर उसे धमकाया था। शनिवार को युवक ने सावन के पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पड़ताल की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, सावन परिवार के साथ सी-ब्लॉक, मीत नगर में रहता था। परिवार में मां राजेश देवी, भाई रवि के अलावा पांच बहनें हैं। छह साल पहले सावन के पिता मुकेश की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पिता एमसीडी में नौकरी करते थे, उनके बदले पत्नी को एमसीडी में नौकरी मिल गई थी। रवि ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5:30 बजे सावन घर से घूमने की बात कर निकला था। जैसे ही वह सबोली हॉल्ट के पास पहुंचा तो आरोपी उसे मिल गया। मामूली कहासुनी के दौरान आरोपी ने सावन के पेट में चाकू मार दिया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सावन को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।एक सप्ताह पूर्व सावन का आरोपी से झगड़ा हुआ था। मारपीट करने के बाद आरोपी ने सावन को खत्म करने की धमकी दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मामूली बात पर चाकू घोंपकर किशोर की हत्या #TeenagerKilledByStabbingOnAMinorIssue #SubahSamachar