मोबाइल के लिए किशोर ने दी जान: गेम खेलने से मां ने मना किया, खेत से लाैटते ही निकल पड़ी चीख; कमरे में थी लाश
Azamgarh News: मोबाइल फोन की लत किशोरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा ही मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सामने आया। यहां गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं देने पर नाराज किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फूलपुर कोतवाल सचिदानंद ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर कक्षा-8 का छात्र था। उसने गुरुवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां ने बताया कि बेटा गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन मांग रहा था। वह मोबाइल फोन लेकर खेत में चली गई। मां का कहना है कि हमें क्या मालूम था कि बेटा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेगा। अगर वह मोबाइल फोन दे देती तो बेटा आत्महत्या नहीं करता। किशोर तीन बहनों और दो भाइयों में सब से छोटा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 00:36 IST
मोबाइल के लिए किशोर ने दी जान: गेम खेलने से मां ने मना किया, खेत से लाैटते ही निकल पड़ी चीख; कमरे में थी लाश #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #LatestNews #SubahSamachar