Una News: दौलतपुर में शिक्षण संस्थान से लौट रही किशोरी गायब
पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर शुरू की तलाश तीन मार्च को संस्थान में बताया- वह बीमार है और घर जा रही है लेकिन घर नहीं पहुंची संवाद न्यूज एजेंसी गगरेट (ऊना)। उपमंडल गगरेट के दौलतपुर के समीप एक गांव की किशोरी शिक्षण संस्थान से घर वापस आते समय रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। किशोरी के पिता की ओर से दौलतपुर पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी स्थानीय एक शिक्षण संस्थान में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। तीन मार्च को उसने शिक्षण संस्थान में बताया कि वह बीमार है और घर जा रही है लेकिन वह घर नहीं पहुंची। उन्होंने अपने सारे रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चला। हाल ही में ऊना उपमंडल के एक युवक के अपहरण के बाद की गई नृशंस हत्या के चलते पुलिस भी किशोरी के मामले को गंभीरता से ले रही है। कुछ दिन पहले ऊना उपमंडल के अरनियाला का एक युवक अचानक गायब हो गया। उसके बाद उसके अपहरण का एक वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में बाद में खुलासा हुआ कि युवक की नृशंस हत्या कर दी गई है। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया है और किशोरी की तलाश सरगर्मी से जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 18:42 IST
Una News: दौलतपुर में शिक्षण संस्थान से लौट रही किशोरी गायब #TeenagerReturningFromEducationalInstituteMissingInDaulatpur #SubahSamachar