Kannauj News: सरसों के खेत में मिला किशोर का शव

छिबरामऊ/विशुनगढ़। कस्बे के एक किशोर का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। पास में ही कीटनाशक दवा की शीशी और मिठाई मिली है। इससे आशंका है कि किशोर ने किसी बात से आहत होकर आत्महत्या की है। खेतों में शौच के लिए बुधवार की सुबह गई महिलाओं ने टॉवर के पास बबलू मिश्रा के सरसों के खेत में दीपांशु शाक्य (16) को अचेत अवस्था में देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी। आननफानन परिजन दीपांशु को 100 शैया अस्पताल लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दीपांशु कस्बे में एक मिठाई की दुकान में कार्य करता था। उसके पास से कीटनाशक दवा की शीशी, बर्फी और एक पन्नी में नशीला पदार्थ मिला। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वर्ष 2021 में पंजाब में एक मार्ग दुर्घटना में मां मीना देवी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि किशोर के आत्महत्या करने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: सरसों के खेत में मिला किशोर का शव #Village #Death #Police #Family #Boy #SubahSamachar