Banda News: नदी में नहाने गए किशोर की पानी में डूबकर मौत
बांदा। नदी में नहाने गया किशोर पानी में डूब गया। शाम के समय जब परिजन घर में हुई गमी में अस्थियां चुनने नदी किनारे पहुंचे तो यह पानी में उतराता मिला। कमासिन थाना क्षेत्र के भसौंधा सानी गांव निवासी प्रधानपति संदीप सिंह ने बताया कि गांव का अंशभान (13) गुरुवार को दोपहर अपने घर से बागै नदी में नहाने गया था। नदी में स्नान करते समय पैर फिसल जाने से वह गहराई में डूब गया। शाम तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। इस बीच उसके परिजन घर में हुई बुजुर्ग महिला के निधन पर अस्थियां चुनने नदी के किनारे गए। तब उन्हें अंशभान का शव पानी में उतराता मिला। बताया कि पिता स्व. रामबहादुर की आठ माह पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। घर में मां अंजना देवी है। दो भाइयों में छोटा था। कमासिन थाना इंस्पेक्टर भाष्कर मिश्र ने बताया कि नदी में डूबने से मौत हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:20 IST
Banda News: नदी में नहाने गए किशोर की पानी में डूबकर मौत #TeenagerWhoWentToBatheInTheRiverDiedByDrowning #Banda #Kamasin #BhasaudhaSani #BagaiRiver #DrowningIncident #AccidentalDeath #PoliceInvestigation #RuralNews #ChildSafety #RiverAccidents #UttarPradeshNews #FamilyTragedy #PublicAwareness #WaterSafety #LocalAdministrationResponse #SubahSamachar