Teeth Whitening Tips: इन तीन टिप्स को फॉलो करके पाएं पीले दांतों से छुटकारा
Teeth Whitening Tips: ऐसा कहा जाता है कि आपकी स्माइल आपकी पर्सनेलिटी को दर्शाती है। पर, कई बार पीले दांतों की वजह से लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है। लोगों को लगता है कि, सिर्फ अनहेल्दी ओरल हेल्थकी वजह से दांत पीले होते हैं जबकि ऐसा नहीं है। दरअसल, दांतो के पीले होने के कई कारण हैं। जैसे दांतों की अच्छी तरह सफाई ना करना, दांतो की ऊपरी परत यानि की इनेमल का हट जाना या फिर दांतों में गंदगी रह जाना। इसके साथ ही कई बार कुछ खाने की चीजों की वजह से भी दांतों मे पीलापन आ जाता है। जिससे स्माइल करते समय शर्मिंदगी होती है। इसी के चलते आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आप मोती जैसे चमचमाते दांत पा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्चने की भी जरूरत नहीं होगी। इस तरीके के घरेलु नुस्खों से किसी तरह के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 09:55 IST
Teeth Whitening Tips: इन तीन टिप्स को फॉलो करके पाएं पीले दांतों से छुटकारा #BeautyTips #National #TeethWhitening #SubahSamachar