Deoria News: मोबाइल फोन की दुकान में चोरी
मोबाइल फोन की दुकान में चोरीसीसी टीवी कैमरे में कैद हुई वारदातसंवाद न्यूज एजेंसीदेवरिया। तरकुलवा थानाक्षेत्र के बंजरिया बाजार में शनिवार की रात में चोरों ने एक मोबाइल फोन की दुकान के शटर का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये नकदी समेत लाखों का सामान उड़ा लिया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने दुकानदार को रात्रि में ही दे दी। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कर्रवाई की मांग की है। सीतापट्टी गांव निवासी हसन रजा पुत्र अकरम खान की बंजरिया बाजार में दक्षिण चौराहे पर स्टेशनरी और मोबाइल फोन के सामान आदि रखे थे। शनिवार की देर शाम में रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। रात्रि में 11:30 बजे के करीब अगल-बगल के लोगों ने उन्हें फोन करके दुकान में से कुछ आवाज आने की बात बताई। तुरंत बाद जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा था। उन्होंने दुकान के भीतर जाकर देखा तो पांच हजार रुपये समेत 12 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 25 नेटबैंड ब्लूटूथ, इयरफोन और 30 वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन आदि सामान गायब थे। दुकान के अन्य सामान बिखरे पड़े थे। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद थे। इसमें चोर अपने चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
Deoria News: मोबाइल फोन की दुकान में चोरी #TeftInMobilePhoneShop #SubahSamachar