संपूर्ण समाधान दिवस : पांच तहसील, 202 शिकायतों में 26 निस्तारित

ललितपुर। जिले की पांच तहसीलों में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर 202 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई जिसमें 26 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मड़ावरा तहसील सभागार में एसडीएम संजय कुमार पाण्डेय,तालबेहट में उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय,तहसीलदार अभिमन्यु कुमार, पाली में डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, महरौनी में डॉ रवि प्रताप सिंह, तहसीलदार ने राघवेंद्र शर्मा,सदर में एसडीएम मो. अवेश ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर उन्हें भी अवगत कराए।तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस पर आई शिकायतों पर एक नजरतहसील शिकायतें निस्तारितसदर 38 03मड़ावरा 57 05महरौनी 32 07तालबेहट 60 08पाली 15 03

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Diwas Tehsil



संपूर्ण समाधान दिवस : पांच तहसील, 202 शिकायतों में 26 निस्तारित #Diwas #Tehsil #SubahSamachar