Lucknow News : तेजस का इंजन फेल, मालगाड़ी के इंजन से हुई रवाना, गोमती, स्वर्णजयंती सहित कई ट्रेनें रुकी

देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार को अम्बियापुर स्टेशन के पास फेल हो गया। इससे ट्रेन सवा घंटे तक खड़ी रही। मालगाड़ी के इंजन को लगाकर ट्रेन आगे रवाना की गई। इस दौरान रूट पर गोमती एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती सहित कई ट्रेनों को रोकना पड़ा। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 82501 तेजस एक्सप्रेस शनिवार को सुबह छह बजे रवाना हुई। अम्बियापुर स्टेशन के पास तेजस एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। इंजन से तेज आवाज हुई और ट्रेन रुक गई। इससे पैसेंजर भी हड़बड़ा गए। लोको पायलट ने आला अफसरों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मालगाड़ी केइंजन को लगाकर ट्रेन रवाना की गई, जिससे ट्रेन 4.50 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची। ट्रेन के देरी से पहुंचने के कारण करीब दो सौ से अधिक यात्रियों को आईआरसीटीसी प्रशासन की ओर से ढाई-ढाई सौ रुपये का रिफंड भी नियमानुसार दिया जाएगा। वहीं नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली गाड़ी संख्या 82501 तेजस एक्सप्रेस को सवा तीन घंटे की देरी से शाम सात बजे रवाना किया गया। इससे ट्रेन रात सवा बारह पहुंचने लखनऊ जंक्शन पहुंचने की संभावनाएं अफसरों द्वारा जताई गईं। इतना ही नहीं रविवार को सुबह नई दिल्ली रवाना होने वाली तेजस एक्सप्रेस भी देरी से संचालित की जाएगी, इसकी आशंकाए जताई गईं। थम गई गोमती एक्सप्रेस तेजस एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण चारबाग रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस को भी रास्ते में रोकना पड़ा। इसके अतिरिक्त झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित कई मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियों व मालगाड़ी को भी रोकना पड़ा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पावर फेल होने के कारण तेजस एक्सप्रेस को रोकना पड़ा, जिससे ट्रेन देरी से दिल्ली पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News : तेजस का इंजन फेल, मालगाड़ी के इंजन से हुई रवाना, गोमती, स्वर्णजयंती सहित कई ट्रेनें रुकी #CityStates #Lucknow #UpNews #LucknowNews #TejasExpress #तेजसएक्सप्रेस #SubahSamachar