तेजस एक्सप्रेस: लेट होने पर अब नहीं मिलेगा किसी भी प्रकार का रिफंड, नई व्यवस्था में ऐसे मिल सकेंगे दस लाख

देश की पहली कार्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर यात्रियों को मिलने वाला रिफंड खत्म कर दिया गया है। अब आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी लागू की है। इसके तहत बीमा धनराशि में वृद्घि की है। अब मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। गाड़ी संख्या 82501/02 तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलती है। इसे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की ओर से चलाया जाता है। तेजस एक्सप्रेस के एक घंटे लेट होने पर सौ रुपये प्रति यात्री, दो घंटे से अधिक लेट होने पर 250 रुपये रिफंड किए जा रहे थे। अफसरों के मुताबिक तीन करोड़ रुपये के आसपास रिफंड दिया जा चुका है। अब रेलवे ने इस सुविधा को बंद कर दिया है। इसकी जगह नई इंश्योरेंस पॉलिसी लागू कर दी है। अफसरों ने बताया कि अभी तक तेजस में अन्य ट्रेनों जैसे बीमा की सुविधा मिलती थी। मृत्यु होने की स्थिति में दो लाख रुपये देने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। ट्रेनों में बीमे के लिए यात्रियों से 45 पैसे तक टिकट पर लिए जाते हैं। आईआरसीटीसी में यात्रियों को बीमा देने के लिए तीन कंपनियां हैं। इसमें लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 08:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेजस एक्सप्रेस: लेट होने पर अब नहीं मिलेगा किसी भी प्रकार का रिफंड, नई व्यवस्था में ऐसे मिल सकेंगे दस लाख #CityStates #Lucknow #TejasExpress #TejasExpressRefund #NewTrainPolicy #SubahSamachar