तेजस्वी यादव का नया अवतार : बड़े भाई तेज प्रताप कुछ अलग कर रहते हैं चर्चा में, मगर अब छोटे सुभान अल्लाह

बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है, कोई उसे ढूंढ़के लाए नतेजस्वी यादव को यह गाते देखना-सुनना अजूबा ही था। मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्या ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथ में माइक दिया तो वह यह गीत गाने लगे। रोऊं या हंसूकरूं मैं क्या करूं…..गाने के बाद तेजस्वी रौ में आ गए। उन्होंने धड़कन का मशहूर गीत- तुम दिल की धड़कन में रहते होगा दिया। औरंगाबाद में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह परफॉर्मेंस दिखाया। मंत्री आलोक मेहता भी गाने लगे तेजस्वी यादव ने ऐसा गीत गया कि अभिजीत के साथ मंच पर मंत्री आलोक मेहता भी पहुंचकर गाने लगे। बड़े भाई तेज प्रताप यादव तो कुछ अलग करने के लिए चर्चा में रहते ही हैं, पहली बार तेजस्वी यादव को लोगों ने सार्वजनिक रूप से ऐसे देखा। कुछ दिनों पहले तेजस्वी ने राजद एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी में बचते-बचाते ठुमके लगाए थे, अब खुलकर यह गीत गाया है। तेजस्वी ने सूर्य महोत्सव का उद्घाटन किया। शाम के कार्यक्रम में वे बॉलीवुड सिंगर अभिजीत के साथ सुर में सुर मिलाते हुए गाना गा रहे हैं। अभी कार्यकम चल ही रहा है। जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा इससे पहले, तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के देव में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने और आने वाले दिनों में बिहार में नौकरियों की बहार लगाने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होंने शनिवार की शाम यहां देव में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में की।यादव ने कहा कि वह देव के पातालगंगा में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग के प्रति गंभीर हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही राज्य के हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा कर चुके हैं। इस घोषणा पर कई जिलों में अमल भी हुआ है और कई स्थानों पर मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य चल रहा है।पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। ऐसे में औरंगाबाद के लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे ही राज्य के और जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात आगे बढ़ेगी तो उसमें औरंगाबाद अव्वल नंबर पर रहेगा। यहां मेडिकल कॉलेज जरूर खुलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेजस्वी यादव का नया अवतार : बड़े भाई तेज प्रताप कुछ अलग कर रहते हैं चर्चा में, मगर अब छोटे सुभान अल्लाह #CityStates #Bihar #TejaswiYadavNews #BiharNews #SubahSamachar