तेलंगाना सुरंग हादसा: 21वें दिन भी जारी है सात श्रमिकों की तलाश, बचाव अभियान में हो रहा नई तकनीकों का इस्तेमाल
तेलंगाना में ध्वस्तएसएलबीसी सुरंग फंसे सात लोगों की तलाश शुक्रवारको लगातार 21वें दिन भी जारी है। इस अभियान में विभिन्न संगठन के कर्मी सुरंग के अंदर गए और लापता लोगों के ठिकानों पर खुदाई की। सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के बचाव कर्मियों और रैट माइनर्स ने सुरंग के अंदर इन लापता लोगों के संभावित स्थानों पर काम किया। गुरुवार को केरल पुलिस के मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) को भी सुरंग के अंदर भेजा गया। साथ हीहैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी के रोबोट भी अपनी सेवाएं दे रहे थे। बता दें किइस अभियान में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एचआरडीडी, सिंगरेनी कोलियरीज और रोबोटिक्स कंपनी के अलावा अन्य टीमें भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। सात लोगों की तलाश अभी भी जारी गौरतलब है कि बीते22 फरवरी को एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद इंजिनियर और मजदूर समेतआठ लोग फंस गए थे। बचाव अभियान शुरू किया गया। इसके बाद 9 मार्च को टीबीएम ऑपरेटर गुरप्रीत सिंह का शव बरामद किया गया था और उनके परिवार को सौंप दिया गया। इसके अलावाअभी भी सात लोग सुरंग में फंसे हुए हैं, जिनमें मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू-कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब), और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस और अनुज साहू शामिल हैं। ये भी पढ़ें:-Telangana Tunnel Collapse: SLBC सुरंग में मलबा हटाने के लिए रोबोट किए गए तैनात, राहत-बचाव अभियान में आएगी तेजी दो मार्च को सीएम ने किया था सुरंग का दौरा सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में हो रही परेशानियों को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 2 मार्च को सुरंग का दौरा किया था। साथ ही उन्होंने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। बता दें कि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। साथ ही बचाव कार्य में मदद के लिए 110 बचावकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हालांकि सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ की वजह से बचाव कार्य में चुनौती आ रही है, इसलिए तेलंगाना सरकार ने रोबोट के उपयोग का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये भी पढ़ें:-Holi 2025: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी होली बधाई; राहुल समेत इन दिग्गजों ने भी दीं शुभकामनाएं केरल पुलिस के एचआरडीडी का भी मिल रहा समर्थन इतना ही नहीं इस बचाव अभियान में केरल पुलिस के एचआरडीडी द्वारा भी इस अभियान को समर्थन मिल रहा है। गौरतलब है कि 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद इंजीनियर और मजदूर के साथ आठ लोग सुरंग में फंस गए थे। इसमें 9 मार्च को बचाव दल ने सुरंग परियोजना में शामिल एक विदेशी कंपनी के सुरंग बोरिंग मशीन ऑपरेटर गुरप्रीत सिंह का शव बरामद किया। गुरप्रीत सिंह के अलावा अभी भी सात लोग फंसे हुए हैं, जिनमें मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू और कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस और अनुज साहू (झारखंड) शामिल हैं। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 13:04 IST
तेलंगाना सुरंग हादसा: 21वें दिन भी जारी है सात श्रमिकों की तलाश, बचाव अभियान में हो रहा नई तकनीकों का इस्तेमाल #IndiaNews #National #SlbcTunnelAccident #TelanganaTunnelAccident #Telangana #RevanthReddy #Ndrf #Sdrf #Hrdd #SingareniCollieries #SearchContinuesOn21stDay #SubahSamachar