Telangana: रियल एस्टेट कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, साथ काम करने वाले दो लोगों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला

तेलंगाना में दिनहहाड़े व्यवसायी की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान श्रीकांत रेड्डी के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद से ही इलाके में दहाशत का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपिया की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, मेडचल-मलकजगिरी जिले के कुशाईगुडा पुलिस थाना क्षेत्र में धनराज और डेनियल नाम के दो लोगों ने दिनदहाड़े व्यवसायी श्रीकांत रेड्डी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुशाईगुडा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने बताया, 'मृतक रियल एस्टेट व्यवसायी श्रीकांत रेड्डी की उनके अधीन काम करने वाले धनराज और डेनियल नाम के आरोपियों ने मंगापुरम, एचबी कॉलोनी में बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने उस पर चाकुओं से वार किया और अस्पताल ले जाने के बावजूद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Telangana: रियल एस्टेट कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, साथ काम करने वाले दो लोगों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला #IndiaNews #National #SubahSamachar