Telegram: इन 9 देशों में बैन है टेलीग्राम, कभी सुरक्षा तो कभी राजनीति बनी वजह
मैसेजिंग एप टेलीग्राम (Telegram) का इस्तेमाल भारत समेत कई देशों में किया जाता है। इंस्टैंट मैसेजिंग की दुनिया में यह एप व्हाट्एप जितना तो पॉपुलर नहीं हो पाया, लेकिन इसकी कई अलग खासियतों के वजह से इस एप के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। टेलीग्राम मैसेजिंग सर्विस में अपने यूजर्स को पूरी तरह एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन देने का दावा करता है। यानी इसमें यूजर्स द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज पूरी तरह कंपनी और अन्य कंट्रोलिंग एजेंसियों की नजरों से सुरक्षित रहते हैं। सरकारों को तर्क है कि टेलीग्राम का इस्तेमाल विद्रोह,असहमति और आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने के लिए किया जाता है।यही वजह है कि कई देशों ने इसे बैन कर दिया है। आइए जानते हैं उन 9 देशों के बारे में जहां टेलीग्राम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 17:32 IST
Telegram: इन 9 देशों में बैन है टेलीग्राम, कभी सुरक्षा तो कभी राजनीति बनी वजह #MobileApps #National #Telegram #AppBan #SubahSamachar