हाय हाय गर्मी: अप्रैल के पहले हफ्ते में ही दिखा पारे का राैद्र रूप, माैसम विभाग की चेतावनी से हो जाएं सतर्क

चंडीगढ़ में गर्मी ने अप्रैल की शुरुआत में ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जब अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार से हीट वेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि, 11 अप्रैल के बाद मौसम के बदलने और बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें:वेज खाने में निकली हड्डियां:नवरात्र का व्रत शाकाहारी खाने में चिकन जीरकपुर के सेठी ढाबे में खूब हुआ बवाल, Video रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। दिनभर चली गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों को अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना जताई है। रात के तापमान में होने लगी बढ़ोतरी अधिकतम के साथ अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जो न्यूनतम तापमान कुछ दिन पहले सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा था, वह अब लगभग सामान्य के करीब पहुंच गया है। धीरे-धीरे तापमान 15-16 डिग्री से 18 डिग्री तक पहुंच गया है और अगले तीन दिनों में यह 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इससे रात के समय में भी लोगों को गर्मी महसूस होने लगेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार गर्मी समय से पहले ही तेज हो गई है। 11 अप्रैल को बारिश की संभावना मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 अप्रैल से मौसम में बदलाव आ सकता है। इस दौरान बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में 10 अप्रैल के बाद हल्के बादल छा सकते हैं। आने वाले दिनों का तापमान तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान 07 अप्रैल 38 19 08 अप्रैल 39 21 09 अप्रैल 39 22 10 अप्रैल 37 22 11 अप्रैल 36 21

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाय हाय गर्मी: अप्रैल के पहले हफ्ते में ही दिखा पारे का राैद्र रूप, माैसम विभाग की चेतावनी से हो जाएं सतर्क #CityStates #Chandigarh #TemperatureInChandigarh #ChandigarhHeat #HeatWave #SubahSamachar