New Year 2026: काशी में नए साल पर मंदिरों में होंगे विशेष शृंगार, भंडारा; गंगा के तट पर जलेंगे दीप
New Year 2026: नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए शिव की नगरी काशी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजन, भोग और शृंगार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कालभैरव, मणि मंदिर, संकटमोचन, दुर्गाकुंड, अन्नपूर्णा, बड़ा गणेश, मां विशालाक्षी देवी मंदिर और गंगा घाटों पर श्रद्धा, आस्था और उत्सव का अद्भुत संगम नजर आएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या से पहले ही काशी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। नए साल के लिए शहर के मंदिरों को को फूलों, दीपों और विद्युत झालरों से सजाया जा रहा है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर संकटमोचन हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन होगा। हनुमान जी को नववर्ष पर लड्डू और पान का भोग लगेगा। दुर्गाकुंड मंदिर में नववर्ष पर मां दुर्गा का विशेष पूजन और आरती होगी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगने की संभावना है। वहीं, अन्नपूर्णा देवी मंदिर में अन्नक्षेत्र से जुड़े आयोजन के तहत विशेष प्रसाद वितरण किया जाएगा। नववर्ष पर मां अन्नपूर्णा से सुख–समृद्धि की कामना को लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। मां विशालाक्षी, दुर्गाकुंड सहित नौ दुर्गा और नौ गौरी के मंदिरों में भी विशेष शृंगार और पूजन होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 23:27 IST
New Year 2026: काशी में नए साल पर मंदिरों में होंगे विशेष शृंगार, भंडारा; गंगा के तट पर जलेंगे दीप #CityStates #Varanasi #NewYearParty2026 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
