Kannauj News: टेंपो चालक ने चाकू से पत्नी का काटा गला, गंभीर
कन्नौज। टेंपो चालक ने सरेआम चाकू से हमला कर पत्नी का गला काट दिया। पड़ोसियों ने खून से लथपथ महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। शहर के मोहल्ला कुतलुपुर मकरंदनगर निवासी विकास गिहार टेंपो चालक है। 10 जनवरी को विकास ने मामूली बात पर पत्नी शिवानी को पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद शिवानी पड़ोस में स्थित मायके में पिता शिवकुमार के पास चली गई। गुरुवार दोहर दो बजे घात लगाकर गली में विकास गिहार बैठ गया। पत्नी शिवानी किसी काम से बाहर निकली तो उस पर चाकू से हमला कर दिया। सिर, पैर में चाकू से वार करने के बाद गला काट दिया। पड़ोसियों के बचाने पर विकास धमकी देकर भाग निकला। खून से लथपथ शिवानी को पड़ोसी बाइक से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उपचार कर कानपुर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। ----पुलिस सुन लेती तो नहीं होती वारदातपति की पिटाई के बाद शिवानी ने 10 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि पति ने उसे बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पति ने हत्या करने की धमकी दी है। इसके बावजूद पुलिस ने पति-पत्नी का विवाद बताकर कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। इससे बेखौफ विकास पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मरणासन्न कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
Kannauj News: टेंपो चालक ने चाकू से पत्नी का काटा गला, गंभीर #Tempo #Driver #Injured #Woman #Wife #SubahSamachar