Patiala: दौलतपुर में बड़ी नदी पर अस्थायी डायवर्जन बंद , नदियों में उफान के बाद लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
पटियाला में लगातार बारिश के कारण, दौलतपुर में बड़ी नदी पर अस्थायी डायवर्जन को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पंजाब मंडी बोर्ड के कार्यकारी अभियंता (सिविल) अमृतपाल सिंह ने बताया कि डायवर्जन की मिट्टी नरम और अस्थिर हो गई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसलिए जन सुरक्षा के हित में डायवर्जन को तत्काल प्रभाव से बारिश थमने और स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया गया है, जिसमें लगभग 4-5 दिन लगने की उम्मीद है। उन्होंने इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को अर्बन एस्टेट फेज-2 साधु बेला रोड-महमूदपुर अराईयां-दौलतपुर होते हुए दौलतपुर जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए सहयोग की अपील की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर, पटियाला की उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने जिले के निवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि जिले की नदियां खासकर घग्गर, टांगरी और मारकंडा और कुछ बरसाती नाले पानी की अधिकता के कारण उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों से अपील की गई है कि वे कच्ची सड़कों या अस्थायी सड़कों का इस्तेमाल न करें, खासकर नदियों और अन्य जल निकायों के पास, और अनावश्यक आवाजाही से बचें। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा पानी वाले पुलों और जल निकायों पर या उनके आस-पास खड़े होकर फोटो और सेल्फी न लें या सैर न करें। उन्हें नदी के किनारे जानवरों और मवेशियों को ले जाने से भी बचने की सलाह दी है। डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसके दौरान जिला प्रशासन 24 घंटे स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर समय-समय पर चेतावनी और एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीमें जिले भर में नदियों और नालों के कमजोर किनारों और तटबंधों पर तैनात हैं, और उनकी निगरानी भी कर रही हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियाती उपाय जरूरी हैं। उपायुक्त ने आगे बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अलर्ट और अपडेट जारी किए जाते रहेंगे। आपात स्थिति या जानकारी साझा करने के लिए, जिलावासी नियंत्रण कक्ष के नंबरों 0175-2350550 और 2358550 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:09 IST
Patiala: दौलतपुर में बड़ी नदी पर अस्थायी डायवर्जन बंद , नदियों में उफान के बाद लोगों के लिए एडवाइजरी जारी #CityStates #Patiala #PatialaWeather #PatialaAdministration #SubahSamachar