Diwali 2025: बरेली में दीपोत्सव की बहार, शहर में नौ स्थानों पर लगा अस्थायी पटाखा बाजार

बरेली में पंच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर झालरों से आशियाना जगमग करने के साथ पटाखों से आसमान सतरंगी करने के लिए शहर में अस्थायी पटाखा बाजार सज गए। शुक्रवार को अस्थायी बाजार की अनुमति के बाद शनिवार को विक्रेताओं को लाइसेंस वितरित किए गए। जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष शहर के नौ स्थानों पर अस्थायी पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी है। यहां लगीं आतिशबाजी की दुकानें नैनीताल रोड मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, कैंट सदर बाजार चर्च के पास, रामलीला मैदान हार्टमैन कॉलेज प्रेमनगर, इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान कोतवाली, बिशप कोनराड स्थल जूनियर विंग से सटे खडंजा पट्टी, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, सुभाष नगर रेलवे मैदान, आईटीआर चलचित्र निगम की भूमि रामपुर रोड, तिलक इंटर कॉलेज मैदान किला में आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई हैं। शुक्रवार को मैदानों पर अस्थायी बाजार लगाने की अनुमति जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने दी थी। शनिवार सुबह बाजार में दुकानें तो सज गईं, लेकिन विक्रय लाइसेंस न मिलने से विक्रेता असमंजस में रहे। दोपहर तक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कारोबारियों का जमावड़ा रहा। शाम चार बजे लाइसेंस मिलने के बाद कारोबारी अपनी-अपनी दुकान पहुंचे, फिर पटाखा बिक्री शुरू हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diwali 2025: बरेली में दीपोत्सव की बहार, शहर में नौ स्थानों पर लगा अस्थायी पटाखा बाजार #CityStates #Bareilly #Firecracker #Deepawali2025 #Diwali2025 #SubahSamachar