10 शूटर गिरफ्तार: हथियार सप्लाई और रंगदारी मॉड्यूल का पर्दाफाश, गोल्डी बराड़ का खास भी पकड़ा गया

पंजाब के साथ साथ पड़ोसी राज्यों में कारोबारियों और व्यापारियों को धमकी भरे फोन कर रंगदारी मांगने वाले गोल्डी बराड़ गैंग के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को चार सप्ताह की अंदरुनी जांच के दौरान पता लगाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से दो ऑस्ट्रियन ग्लाक और 10 अलग अलग तरह के विदेशी हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में गोल्डी बराड़ गैंग का मुख्य सदस्य नरेश सेठी, जतिन उर्फ सैम, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सू, शुभम ग्रोवर, जतिन ककटारिया, राजेश उर्फ कन्नू, मानव, विकास पाल, जतिन मट्टू उर्फ मकड़ा, मुकुल शामिल हैं। पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि नरेश सेठी इस गिरोह का मुख्य सदस्य है। उसके पंजाब की अलग अलग जेलों में बंद गैंगस्टरों से संपर्क है। वह हथियार सप्लाई का सारा कारोबार देखता था और आरोपियों से भी वह ही संपर्क करता था। वह सीधे तौर पर गोल्डी बराड़ के भी संपर्क में है। आरोपियों के जरिए ही पंजाब में हथियार तस्करी, जबरन वसूली और हत्याों के जरिए अराजकता फैलाने का काम कर रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपियों के साथ जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ आगे की बरामदगी के लिए जांच जारी है। आरोपियों ने सलेम टाबरी एरिया में की थी फायरिंग पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पांच जनवरी को सलेम टाबरी इलाके में जतिन मट्टू उर्फ मकड़ा और कुनाल मच्छी ने गोलियां चलाई थी। इस दौरान एक व्यक्ति गोलीकांड में घायल हुआ था। जो अभी भी डीएमसी अस्पताल मेंदाखिल है। इस गोलीकांड में पुलिस ने मकड़ा और मुकुल को गिरफ्तार भी किया है। अकेले दो आरोपियों से पुलिस ने पांच विदेशी हथियार बरामद किए हैं। रंगदारी के लिए आरोपी करते थे फोन पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी हथियारों की सप्लाई के साथ-साथ पंजाब के कई कारोबारियों और बड़े दुकानदारों को रंगदारी के लिए कॉल कर चुके हैं। आरोपी कई लोगों से फिरौती के लिए रेकी करते थे और रेकी करने के बाद पूरी प्लानिंग के साथ फोन करते थे। पुलिस द्वारा तीन हफ्तों की लगातार कार्रवाई में पुलिस ने 10 शूटर और सप्लायर को गिरफ्तार कर 12 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी इस मामले में डीजीपी गौरव यादव की ओर से इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। यह गिरोह पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी, उगाही और सुपारी किलिंग में सक्रिय था। गैंग राज्य में दहशत का माहौल बनाने की साजिश रच रहा था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ इस समय विदेश में है और उसे लाने की कानूनी प्रक्रिया के बारे में काम किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में पुलिस की कार्रवाई आगे जारी है। कई बड़े खुलासे हो सकते है। कई बड़े गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जाएगा जो हथियार तस्करी और रंगदारी के मामले में नामजद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




10 शूटर गिरफ्तार: हथियार सप्लाई और रंगदारी मॉड्यूल का पर्दाफाश, गोल्डी बराड़ का खास भी पकड़ा गया #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #GoldyBrar #Gangster #Shooter #Punjab #SubahSamachar