Noida News: खेल परिसरों की टेंडर प्रक्रिया जारी

तकनीकी जांच के बाद निजी संचालकों को मिलेगी जिम्मेदारीमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में खेल परिसरों के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। दस्तावेज जमा किए जा चुके हैं, जिनकी अब तकनीकी जांच की जाएगी। योग्यता तय होने के बाद फुटबॉल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बैडमिंटन समेत छह खेल परिसरों की जिम्मेदारी निजी संचालकों को सौंपी जाएगी।अधिकारियों के अनुसार अधिकांश परिसरों के लिए आवेदन आए हैं, लेकिन बैडमिंटन परिसर के लिए एक भी आवेदन नहीं मिला है। पूर्व संचालक आनंद खरे का कहना है कि निर्धारित रेट मुनाफे से कई गुना अधिक हैं, जिससे संचालन कठिन हो जाता है। इसी कारण प्राधिकरण रेट में कमी पर विचार कर रहा है।---सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण ठप, खिलाड़ी निराशग्रेप-3 लागू होने के कारण स्टेडियम में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण कार्य रोक दिया गया है, जबकि इसे दिसंबर तक पूरा होना था। कोच रविकांत ने बताया कि पाबंदियों के चलते एथलीट मायूस हैं, हालांकि अधिकतर कार्य पूरा होने से उम्मीद बरकरार है। अधिकारियों का कहना है कि काम शुरू होते ही ट्रैक दो माह में तैयार हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खेल परिसरों की टेंडर प्रक्रिया जारी #TenderProcessUnderwayForSportsComplexes #SubahSamachar