Auraiya News: अधूरे पड़े विकास कार्यों में लाए तेंजी, गोशाला में भेजे अन्ना मवेशी
औरैया। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधूरे पड़े कार्यों को समय से पूरा न कराने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही अन्ना मवेशियों को पकड़ कर गोशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि धन अवमुक्त होने के बाद जो संस्थाएं निर्माण कार्य में लापरवाही कर रही हैं, उन्हें चिह्नितकर संबंधित विभाग रिपोर्ट करें। जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं, उन भवनों को हस्तांतरित कराया जाए। अन्ना मवेशियों को लेकर विशेष निर्देश दिए। कहा कि ठंड से मवेशी परेशान हैं। किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में सभी निकाय कैटल कैचर खरीदकर मवेशियों को गोशाला भिजवाएं। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित, सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक हरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
Auraiya News: अधूरे पड़े विकास कार्यों में लाए तेंजी, गोशाला में भेजे अन्ना मवेशी #Report #DM #AnnaAnimal #Auraiya #VikashKary #SubahSamachar