MP News: चिकलाना और दिवेल में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद तनाव, पुलिस बल तैनात

रतलाम जिले के पास वाले ग्राम चिकलाना और दिवेल में चौबीस घंटे के अंतराल में एक के बाद एक दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। दोनों ही मामलों की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने कालूखेड़ा और सैलाना थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद दोनों गांवों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जुलूस में शामिल लोगों कहासुनी के बाद गरमाया मामला कालूखेड़ा थानांतर्गत ग्राम चिकलाना में शुक्रवार को एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब धार्मिक स्थल के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर जुलूस में शामिल लोगों से कहासुनी की। इसके बाद मामला गरमा गया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। पुलिस ने घटना के संबंध में चिकलाना के बद्रीलाल धाकड़ की शिकायत पर गांव के गुल हुसैन, इमरान खान, जहांगीर खान और उज्जैन निवासी इरफान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि हंगामा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मौके पर लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। गांव में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। अपशब्द कहने पर बनी विवाद की स्थिति दूसरी घटना दिवेल में 26 जनवरी की रात हुई थी। यहां एक धार्मिक स्थल के पास एक व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा था। उसे रोकने पर कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल में जाकर मारपीट की जिससे विवाद स्थिति बन गई। इस बात से नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने धामनोद चौकी पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया था। बाद में पंडित रामचंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। घटना की सूचना पर शुक्रवार को विधायक दिलीप मकवाना ने भी गांव में जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की। यहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: चिकलाना और दिवेल में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद तनाव, पुलिस बल तैनात #CityStates #MadhyaPradesh #RatlamNews #ChiklanaDispute #DiwalDispute #ChiklanaAndDiwalDispute #ChiklanaAndDiwalTension #SubahSamachar