Agra: बंगारा में पथराव और फायरिंग के बाद तनाव...आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही पुलिस, केस दर्ज

आगरा के एत्मादपुर कस्बे के गांव बंगारा में रविवार की रात को दो पक्षों के बीच हुए बवाल और फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स भी तैनात कर दी गई है। ये हुई थी घटना गांव बंगारा के पंकज कुमार ने दर्ज कराए केस में कहा कि रविवार शाम 6 बजे वह शौच कर घर लौट रहे थे। इसी बीच वह खेत की तरफ चले गए। उन्हें अकेला देख नगला रामबल के शिम्पी व झल्लू का बेटा और बृजेश का बेटा गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्द बोलने लगे। शिम्पी ने उनके सीने पर तमंचा लगा दिया तथा बोला कि तू छलेसर वाले मामले में नगला तल्फ़ी क्यों गया था। इसी दौरान गांव के लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। घटना की सूचना देने वह जब थाने पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि उसके घर रोहित, शिवा व अन्य साथियों ने जान से मारने की नीयत से लगातार तीन फायर किए। इससे गांव में दहशत फैल गई है। ये भी पढ़ें -UP:शादीशुदा महिला ने प्रेमी को ऐसी जगह छुपाया, किसी को शक न होसंदूक के खुलते ही खुल गई पोल; फिर ये हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 06:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: बंगारा में पथराव और फायरिंग के बाद तनाव...आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही पुलिस, केस दर्ज #CityStates #Agra #Riot #Firing #StonePelting #Bangara #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #बवाल #फायरिंग #SubahSamachar