Rajasthan: नागौर में आधी रात को बवाल, चोरी-छिपे महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने से तनाव, गांव बना पुलिस छावनी

नागौर जिले के श्री बालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में बीती रात उस समय तनाव फैल गया जब करीब 1 बजे चोरी-छुपे महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगा दी गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर जमा होकर मूर्ति स्थापना का विरोध करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि मूर्ति बिना प्रशासनिक अनुमति और ग्राम पंचायत की सहमति के लगाई गई है। उनका कहना है कि यह कदम श्रद्धा से अधिक राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि इसी स्थान पर पहले भी मूर्ति स्थापना की कोशिश की गई थी, जिसका विरोध हुआ था। विरोध बढ़ते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और स्थिति संभालने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल तीन कंपनी आरएसी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: नागौर में आधी रात को बवाल, चोरी-छिपे महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने से तनाव, गांव बना पुलिस छावनी #CityStates #Crime #Nagaur #Rajasthan #NagaurNews #RajasthanNews #SubahSamachar