Aligarh: सैनिक और पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट मामले में बढ़ा तनाव, अतरौली थाने पर हंगामा, पुलिस-पीएसी तैनात

अलीगढ़ के अतरौली में 30 अगस्त को सैनिक और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मारपीट के मामले में तनाव बढ़ गया है। थाने पर सैनिकों के समर्थन में भीड़ जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए दोनों सैनिकों को उनकी पत्नी और परिजनों से नहीं मिलने दिया गया। दोनों फौजी इस वक्त कहां हैं, ये भी परिजनों को नहीं बताया जा रहा। इसी बात को लेकरकोतवाली में लोगों ने जमकर हंगामा किया। कोतवाली में पुलिस और पीएसी तैनात है। कोतवाल और एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार की आर्मी अधिकारियो से बातचीत जारी है। सैनिक अजीत की पत्नी ने मारपीट के आरोप भी लगाए हैं। यह भी पढ़ेंAligarh News:दरोगा और सैनिक हुए गुत्थम-गुत्था, करीब 20 मीटर तक हुई भागदौड़-मारपीट, ग्रामीणों ने किया हंगामा यह है मामला घटना 30 अगस्त को दिन में करीब तीन बजे की है। अतरौली कस्बे के मोहल्ला नगाइचपाड़ा निवासी अनिल कुमार और अजीत कुमार भारतीय सेना में हैं और अवकाश पर अपने घर आए हुए हैं। दोनों भाई शनिवार दोपहर को बाजार में खरीदारी करने गए थे, उनकी पत्नी भी साथ थीं। सैनिकों के परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार बाजार में दोनों भाइयों को उनके परिचित हरेंद्र और जीतू निवासी मोहल्ला ऊंचान मिल गए। इन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी जानकारी करने दोनों भाई घंटाघर स्थित कस्बा पुलिस चौकी में चले गए। यह चौकी इंचार्ज संदीप वर्मा से बात कर रहे थे, इसी बीच दरोगा सत्यप्रकाश तोमर भी वहां पहुंच गए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी जांच चल रही है। सैनिकों ने दूसरे पक्ष से रुपये लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसी पर इनके बीच कहासुनी हो गई, बात मारपीट तक पहुंच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: सैनिक और पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट मामले में बढ़ा तनाव, अतरौली थाने पर हंगामा, पुलिस-पीएसी तैनात #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Soldier #Police #AtrauliAligarh #AligarhNews #NagaichPada #SubahSamachar