Varanasi: बीएचयू के मूना देवी छात्रावास में तनाव बरकरार, मारपीट मामले में दूसरे पक्ष से 11 छात्रों पर केस
बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय के मूना देवी छात्रावास में शुक्रवार को कमरे में छात्र का लैपटॉप, मोबाइल तोड़ने, छात्रों संग मारपीट करने के मामले में दूसरे पक्ष ने भी 11 छात्रों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इसके पहले एक पक्ष ने इसी हॉस्टल के आठ नामजद छात्रों, एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। इधर रविवार को पुलिस छात्रावास पहुंची और यहां आने जाने वालों की गतिविधि पर नजर बनाए रही। छात्रावास में शुक्रवार शाम एक छात्र के कमरे में कुछ छात्रों ने घुसकर लैपटॉप, मोबाइल तोड़ दिया। घटना के समय छात्र किसी काम से बाहर गया था। वहीं, जानकारी मिलने के बाद बचाव में आए छात्रों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया था। कई छात्रों को चोट भी आई थी। छात्र विवेक विनय पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने आठ छात्रों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित के अनुसार, फ्रेशर पार्टी के बाद बचे पैसों की कुछ छात्र मांग कर रहे थे, मना करने पर उन्होंने पिटाई कर दी। अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दूसरे पक्ष से बीए तृतीय वर्ष के छात्र बृजेश शरण त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने मूना देवी छात्रावास में रहने वाले छात्र विवेक, विनय पांडेय, सत्यम शर्मा, अनुराग, रुद्र प्रताप सिंह, तुषार शर्मा, वांगचिन, रोशन, अंकुश, अधाना, लक्ष्य त्यागी और एक अज्ञात पर मारपीट, बलवा, उपद्रव, धमकी सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 19:29 IST
Varanasi: बीएचयू के मूना देवी छात्रावास में तनाव बरकरार, मारपीट मामले में दूसरे पक्ष से 11 छात्रों पर केस #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #BhuNews #BanarasHinduUniversity #FightInBhu #SubahSamachar